आप जानते हैं “Bageshwar Dham”का रहस्‍य, यहां क्‍यों चढ़ाए जाते हैं लाल कपड़े मैं नारियल?जानिए?5 बातों का रखे ध्यान?

” कैसे प्रसिद्ध है: Bageshwar Dham{बागेश्वर धाम} सरकार

(Bageahwar Dham)में पिछले दिनों से बागेश्वर धाम की चर्चा हो रही है. मीडिया में भी यही नाम छाया हुआ है. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार के बारे में लोग जानना चाह रहे हैं. आज हम इसी पर बात करेंगे कि क्या और कैसा है बागेश्वर धाम, आखिर क्यों यहां के बाबा इतने पॉपुलर हुए हैं.

बागेश्‍वर धाम सरकार मंदिर की चर्चा इन दिनों पूरे देश में जोरों पर है। यह एक ऐसा चमत्‍कारिक मंदिर है जहां भगवान बालाजी( हनुमान जी) के दरबार में भक्‍तों की अर्जी लगाई जाती है और फिर उनकी सुनवाई की जाती है। आइए आपको बताते हैं कि इस मंदिर का इतिहास और कैसे लगती है यहां पर अर्जी।

आखिर क्या है बागेश्‍वर धाम{Bageshwar Dham} मंदिर का अतीत?

Bageshwar Dham

बागेश्‍वर धाम मंदिर एक पुराना चमत्‍कारिक मंदिर है। यह मंदिर छतरपुर के पास बागेश्‍वर धाम में स्थित है और यह बालाजी का मंदिर है। यहां पर हनुमानजी के सामने ही महादेवजी का मंदिर है। बागेश्वर धाम मंदिर भगवान बालाजी का फेमस मंदिर है। ये छतरपुर जिले के खजुराहो पन्ना रोड पर मौजूद गंज नाम के छोटे से कस्बे से 35 किमी की दूरी पर स्थित है। 20 30 साल पहले करीब 1986 में इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था।

उसके बाद यह मंदिर काफी प्रसिद्ध होता चला गया। वर्ष 1987 में वहां संत सेतु लालजी महाराज का आगमन हुआ। ये आचार्य धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के दादाजी थे। उसके बाद वर्ष 2012 में श्रद्धालुओं की समस्‍या का निराकरण करने के लिए दरबार का शुभारंभ हुआ। उसके बाद वर्ष 2016 में बागेश्‍वर धाम में भूमि पूजन हुआ और फिर भगवान बालाजी का यह धाम समस्‍याओं के निराकरण के लिए प्रसिद्ध हो गया।

कैसे पहुंचे“बागेश्वर धाम {Bageshwar Dham}सरकार”के पास?

Bageshwar Dham

यदि आप बागेश्वर धाम  बस , ट्रेन, हवाई यात्रा के द्वारा आना चाहते हैं तो आप आ सकते है इनमे से सबसे सुगम है आप बस के द्वारा बागेश्वर धाम आना पसंद करते हैं तो आपको सबसे पहले छतरपुर जिला पहुंचना होगा, और फिर उसके बाद आप छतरपुर से डायरेक्ट बस के द्वारा बागेश्वर धाम पहुंचना आसान होगा या फिर टैक्सी की मदद से बागेश्वर धाम आसानी से पहुंच सकते हैं।

यदि आप हवाई यात्रा के दौरान बागेश्वर धाम आना पसंद करते हैं, तो आपको भोपाल से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 365 किलोमीटर है साथ ही यदि श्रद्धालु ट्रेन के द्वारा बागेश्वर धाम की यात्रा करना चाहता है। तो सबसे पहले  आपको छतरपुर या खजुराहो रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा फिर उसके बाद आपको बस या टैक्सी के द्वारा बागेश्वर धाम आसानी से पहुंचा जा सकता है।

बागेश्वर धाम{Bageshwar Dham} जाते समय क्या सावधानियां रखनी चाहिए?

Bageshwar Dham
  • बागेश्वर धाम सरकार जाते समय रास्ते मैं कई लोग आपको डायरेक्ट मिलवाने के लिए बोले या किसी तरह के पैसे वगेरह देना के लिए बोले तो न दीजिए।
  • धाम पर किसी भी तरह कपाईसा आपसे नही लिया जाता है।
  • अगर आपसे किसी भी प्रकार का कोई पैसा लिया जाय तो कमेंट मैं जरूर बताएं।
  • जाते समय हमको मुख्ता यह सावधानि रखनी चाहिए कि नशे का सेवन करके बागेश्वर धाम नहीं जाना चाहिए।
  • साथ ही अपने साथ आए हुए सभी साथी गण एवं बच्चों का ध्यान मुख्य रूप से रखना चाहिए।
  • बागेश्वर धाम जाते समय आपने पहने हुए सभी कीमती वस्तुओं का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इस प्रकार की घटनाएं  घटित हो सकती है।

गुरूजी से मिलते समय किन बातों का रखें ध्यान?

ध्यान रहे जब आप गुरु जी से मिले तो उनके समीप बैठकर करके उन्हें अपनी समस्या खूब अच्छी तरीके से समझाएं और उनको अपने समस्या के बारे में सभी चीजें खुलकर बताएं जब गुरु जी आपकी समस्या का समाधान आपको बताएंगे तो वह आपको यह भी बताएंगे कि आपको इस समस्या से कैसे लड़ना है और कैसे इसका हल निकलेगा इसलिए उनके पास जब बैठे तो मन में प्रभु श्रीराम का जप करते रहे और भगवान का ध्यान करते रहें|

🚩siyarampujan.com🚩

🚩पंडित सीताराम पांडेय🚩

🚩जय श्री राम 🚩

1 thought on “आप जानते हैं “Bageshwar Dham”का रहस्‍य, यहां क्‍यों चढ़ाए जाते हैं लाल कपड़े मैं नारियल?जानिए?5 बातों का रखे ध्यान?”

Leave a Comment

Call Now Button