प्रेम मंदिर वृंदावन मैं स्थित बहुत ही सुंदर एवम आकर्षित मंदिर है जहा की दूर–दूर से ट्यूरिस्ट्स मंदिर दर्शन करने के लिए आते है।जहां की आप कई प्रकार के अन्य सभ्यताओं के लोगो का प्रेम मंदिर के तरफ आकर्षण देख कर के बहुत ही प्रसन्न होंगे।
यह भी पढ़े: काशी विश्वनाथ मंदिर में कब जाना चाहिए,समय।
प्रेम मंदिर खुलने का समय क्या है?Prem Mandir timing
प्रेम मंदिर खुलने का समय प्रातः 4:00 am बजे से लेकर के दिन के 12:30 बजे तक खुला रहता है और उसके बाद 2 बजे से पुनः खुलकर के रात्रि के 11:00 pm तक खुली रहती है।आप इसी समय सारणी के अनुसार प्रेम मंदिर जाकर के कभी भी दर्शन कर सकते है।
प्रेम मंदिर कैसे जाएं?Prem Mandir timing
प्रेम मंदिर जाने के लिए आप कई मार्गों का सहारा ले सकते है जैसे की ट्रेन,बस,हवाई जहाज साधन का उपयोग भी आप प्रेम मंदिर आने के लिए कर सकते है।
- ट्रेन:यदि आप प्रेम मंदिर आने के लिए ट्रेन साधन ले रहे है तो आपको भारत मैं स्थित उत्तर प्रदेश नामक राज्य के मथुरा जंक्शन के लिए आपको अपनी टिकट बुक करानी चाहिए।
- मथुरा जंक्शन से वृंदावन की दूरी लगभग कुछ ही किलोमीटर की है जिसे आप टैक्सी या ऑटो के द्वारा भी तय कर सकते है।
- बस:यदि आप प्रेम मंदिर आने के लिए बस मार्ग का सहारा लेते है तो आपको ऑनलाइन एवम ऑफलाइन कई विकल्प के द्वारा आप अपनी बस टिकट बुक करवा सकते है मथुरा बस अड्डे के लिए और आप अपनी प्रेम मंदिर की यात्रा का लाभ उठा सकते है।
- हवाई जहाज:हवाई जहाज से आपको यदि वृंदावन पहुंचना है तो आप सबसे पहले दिल्ली एयरपोर्ट या आगरा एयरपोर्ट तक की टिकट करा के वहां से अपनी यात्रा टैक्सी ये किसी बस द्वारा वृंदावन प्रेम मंदिर तक पहुंच सकते है।
प्रेम मंदिर का रहस्य?Prem Mandir timing
- प्रेम मंदिर मैं लगभग 90 से ज्यादा भव्य स्तंभ है,प्रेम मंदिर की श्रृंगार मैं वह शोभा का काम करता है।और जब आप रात्रि के समय प्रेम मंदिर दर्शन करने के लिए जाते हो तो आपको वहा बहुत ही सुंदर लाइट के शो जैसा दिखता है।
- प्रेम मंदिर भगवान श्री कृष्ण एवम राधा रानी के प्रेम का अद्भुत प्रतीक है,प्रभु श्री राम एवम माता सीता के प्रेम का भी प्रतीक है।प्रेम मंदिर मैं श्रद्धालुओं की भीड़ हमेशा लगी रहती है अपने प्रभु की सेवा एवम दर्शन के लिए आतुर रहता है।
- प्रेम मंदिर की स्थापना की गई थी जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा की गई थी। इसकी देखभाल जगद्गुरु कृपालु परिषत् द्वारा किया जाता है, जो एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी, शैक्षिक, आध्यात्मिक, धर्मार्थ ट्रस्ट है।
यह भी पढ़ें–वृंदावन में प्रसिद्ध प्रेमानंद जी महाराज कौन है?जानिए?
FAQs
प्रेम मंदिर के बारे में क्या खास है?Prem Mandir timing
- आपको बता दे की जो प्रेम मंदिर की कुल ऊंचाई है वो लगभग 125 फीट है,जो की बहुत ऊंचा है।प्रेम मंदिर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य मैं बना हुआ बहुत ही भव्यशाल मंदिर है,जो की वृंदावन की सुंदरता मैं चार चांद लगाता है।
- प्रेम मंदिर के निर्माण कार्य जब कराया गया था तो इसे बनाने मैं 11 सालो का कठिन परिश्रम का समय लगा था।आपको बता दे की इसका निर्माण जगद्गुरु कृपालु महाराज द्वारा भगवान कृष्ण और राधा के मन्दिर के रूप में करवाया गया है।
- प्रेम मंदिर मैं पूरा दीवारों एवम जमीन की सतहों पर संगमरमर का उपयोग किया गया है,जो की देखने मैं आपको एक बहुत ही भव्य दिखता है।यह सारे संगमरमर इटली से मंगवाए गए थे।प्रेम मंदिर निर्माण कार्य मैं लगभग 100 करोड़ रुपए का खर्च सामने आया था।
प्रेम मंदिर में किसकी मूर्ति है?Prem Mandir timing
प्रेम मंदिर,जिस मंदिर का अर्थ है में के स्वरूप मैं प्रभु श्री कृष्ण एवम राधा रानी जी के मंदिर का दर्शन।आपको बता दे की प्रेम मंदिर श्री कृष्ण एवम राधा रानी के प्रेम को समर्पित है,जो की प्रेम पर आधारित है।प्रेम मंदिर की जो रचना है उसको बनाने मैं तकरीबन 11 वर्ष का समय लग गया था।
प्रेम मंदिर की स्थापना जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज के द्वारा किं गई थी,यह सनातन धर्म के एक भूत ही अच्छे व्यक्तित्व रखने वाले धर्म गुरु थे।
वृंदावन में मुझे सबसे पहले किस मंदिर में जाना चाहिए?Prem Mandir timing
वृंदावन मैं आप बहुत से मंदिर का भ्रमण कर सकते है,जिसमे की आप बांके बिहारी मंदिर वृंदावन का भूत ही प्रसिद्ध मंदिर है जहा की आप दर्शन करने के लिए जा सकते है,आप बांके बिहारी मंदिर के बारे मैं भी हमारे ब्लॉग पेज पर और पढ़ सकते है।
यह भी पढ़े–बांके बिहारी की मूर्ति कैसे प्रकट हुई,समय।
वृंदावन मैं आपको श्री कृष्ण जी एवम राधा रानी जी की कई आपको कई अकृतिया देखने को मिलेंगी,और उसी में से एक प्रेम मंदिर है जहा की आपको दर्शन करने का बहुत आनंद आएगा।यह मंदिर की खासियत है की वह प्रभु श्री कृष्ण एवम राधा रानी के प्रेम का प्रतीक है।बता दे की इस मंदिर की वास्तुकला इतनी सुंदर एवम कालातीत है की आप इसके आकर्षण मैं खो जाएंगे।
प्रेम मंदिर का कोई टिकट है क्या?Prem Mandir timing
प्रेम मंदिर प्रवेश के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा,आप हफ्ते मैं कभी भी सातों दीनो मैं आ सकते है।आप ऊपर दी गई समय सारणी के अनुसार अपना जाने का समय निश्चित कर सकते है।
हमें प्रेम मंदिर कब जाना चाहिए?Prem Mandir timing
प्रेम मंदिर जाने का सबसे अच्छा समय ठंडी का समय है जिसमे की आप बहुत आनद पूर्वक जा कर के प्रेम मंदिर के दर्शन का आनंद ले सकते है।इसमें आप आराम से मथुरा–वृंदावन जा कर के प्रभु श्री कृष्ण एवम माता श्री राधा रानी के दर्शन कर सकते है।
मथुरा या वृंदावन में ठहरने के लिए कौन सी बेहतर जगह है?Prem Mandir timing
वृंदावन के मशहूर प्रेम मंदिर के पास स्थित फोगला आश्रम भी वृंदावन में ठहरने के लिए बेस्ट जगह है. जानकारी के मुताबिक आपको यहां पर तकरीबन 400 रुपये में रूम मिल जाएगा. यहां से आप प्रेम मंदिर पैदल ही जा सकते हैं और पूरे दिन घूम सकते हैं. ऐसे में फोगला आश्रम ठहरने के लिहाज से आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
Conclusion: इस आर्टिकल मैं हमने प्रेम मंदिर के बारे मैं सारी उचित जानकारियां प्रदान की है।हमने यहाँ प्रेम मंदिर की सुंदरता और इतिहास को उजागर करने का प्रयास किया है।
क्या आप कभी वृंदावन मैं स्थित बांके बिहारी मंदिर जी कभी गए है? अगर हां तो अपना फीडबैक जरूर हमारे दर्शकों के साथ भी दे
यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Siyaram Pujan.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Sitaram Pandey is a content writer,writing blogs on our Dharma Sanatan Dharma.