श्रीराम मंदिर का सफल निर्माण;अयोध्या में एक नए युग की शुरुआत/Ram Mandir|22 जनवरी

आखिर कहां तक पहुंचा गया है अयोध्या मैं राम मंदिर (Ram Mandir)का निर्माण कार्य,कब होंगे राम लला के दर्शन? 

Shri Ram Mandir

Image Is taken From Google

निर्माण कार्य के बारे आई कुछ जानकारीया प्रथम तल का काम है शुरू अब प्राण प्रतिष्ठा का है इंतजार?

राम मंदिर(Ram Mandir)के बनावट के कार्य ने अब तेजी पकड़ी है और बतादे की पहले तल का काम  यानी की पहला तल मैं पिलर्स खड़ा करने का काम तेजी से चल रहा है।इसके अलावा भी श्री राम के तीन विग्रह को तराशा जा रहा है।रिपोर्ट्स के अनुसार राम मंदिर का प्रथम तल का निर्माण कार्य लगभग दिसंबर 2024 तक समाप्त हो जायेगा।

श्री राम मंदिर (Ram Mandir)के कार्य को पूर्णतः जल्दी पूरा करने के लिए पूरी तरह से कोशिश की जा रही है। बतादे की मंदिर निर्माण के ट्रस्ट के द्वारा मीडिया को कुछ जानकारियां दी गई है जिसमे कहा गया है की मीडिया का अब यह आखरी दौरा होगा।अब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा मैं ही मीडिया(कैमरों) को आने की अनुमति होगी।राम मंदिर परिसर मैं जल्द ही मीडिया के लोगो के आने पर प्रतिबंध लगेगा।

राम मंदिर (Ram Mandir)का क्षेत्रफल क्या रहेगा?जानिए

Shri Ram Mandir

Image is credited to Google

श्री राम मंदिर(Ram Mandir)70 एकड़ जमीन पर बन रहा है।मंदिर मैं कई तरह की सुविधा जनक कक्ष का निर्माण भी हो रहा है जिसमे की एक प्रार्थना कक्ष, व्याख्यान कक्ष, शैक्षिक सुविधा, संग्रहालय, और कैफ़ेटेरिया भी बनाए जाएंगे।

श्री राम मंदिर(Ram Mandir) परिसर तीन मंजिल का होगा और 380 फीट लंबा होगा,250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा।बतादे की मंदिर के गर्भगृह मै हमारे प्रभु श्री राम का बालस्वरूप होगा और पहले तल पर ही श्री राम दरबार होगा।

ऊंची ऊंचाई, ऊंचा शिखर और ज्यादा होगा एरिया, सुंदर होगा पुराने डिजाइन से राम मंदिर(Ram Mandir)

Shri Ram Mandir

Image credited to google

18 जुलाई को अयोध्या में हुई श्री राम मंदिर(Ram Mandir)  ट्रस्ट की बैठक में राम मंदिर मॉडल तैयार करने वाले चंद्रकांत सोमपुरा के दोनों बेटों निखिल व आशीष सोमपुरा को भी बुलाया गया था।दोनों ही इंजीनियर हैं।ये दोनों ही मंदिर के नक्शे में किए गए बदलाव पर काम करेंगे।राम मंदिर के पुराने डिजाइन के अनुसार मंदिर 2 मंजीलो का ही था और मंदिर की लंबाई 268 फीट थी।अब मंदिर तीन मंजिला बनेगा और नए मॉडल के अनुसार लंबाई 280 से 300 फीट तक होगी।चौड़ाई नई मॉडल के अनुसार 140 फीट से बढ़ाकर 272–280 फीट के पास होगी।मंदिर की ऊंचाई 128 फुट से बढ़ कर 161 फुट होगी।

कैसी होगी श्री राम मंदिर(Ram Mandir)की शैली?

Shri Ram Mandir

राम मंदिर की नागर शैली की वास्तुकला जो की गुर्जर–चालुक्य शैली मैं डिजाइन कराया गया है।उत्तरी भारत मैं यह शैली मुख्य रूप से पाई जाती है।मंदिर का कुल क्षेत्रफल लगभग 57,400 फुट होगा।

श्री राम मंदिर(Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा मैं कौन कौन होंगे सम्ममलित?

Shri Ram Mandir

Image is taken from Google

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का अब लोगों को बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ किए जाने के बाद 70 एकड़ में फैला मंदिर जनता के लिए खोल दिया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक लाख से अधिक भक्तों के अयोध्या आने की उम्मीद है. इनमें भारत और विदेश से 7,000 से अधिक मेहमानों के शामिल होने की संभावना है. ऐसे में राम मंदिर की चर्चा के बीच आप इसकी 8 विशेषताओं को भी जान लीजिए.

राम मंदिर की ऐसी 8 विशेषताय जो आप नही जानते?

Shri Ram Mandir

Image is taken from Google

  • पूर्व दिशा के सिंहद्वार से होगा प्रवेश 32 सीढ़िया चढ़कर रामलाला के दरबार मैं।
  • मंदिर में 5 मंडप होंगे: नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप।
  • खंभो और दीवारों पर हिंदू धर्म के सभी देवी देवताओं की फोटो बनाई जाएगी।
  • मंदिर परिसर में प्रस्तावित अन्य मंदिर- महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, माता शबरी व ऋषिपत्नी देवी अहिल्या को समर्पित होंगे.
  • दक्षिण पश्चिमी भाग में नवरत्न कुबेर टीला पर भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का जीर्णो‌द्धार किया गया है. साथ ही वहां जटायु प्रतिमा की स्थापना की गई है.
  • मंदिर में लोहे का प्रयोग नहीं हुआ है. धरती के ऊपर बिलकुल भी कंक्रीट नहीं है.
  • मंदिर परिसर में स्नानागार, शौचालय, वॉश बेसिन, ओपन टैप्स आदि की सुविधा भी रहेगी.
  • मंदिर का निर्माण पूर्णतया भारतीय परम्परानुसार व स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है. पर्यावरण-जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कुल 70 एकड़ क्षेत्र में 70% क्षेत्र सदा हरित रहेगा।

🚩जय श्री राम 🚩

🚩siyarampujan.com🚩

🚩जय श्री राधे🚩

🚩पंडित सीताराम पांडेय🚩

Leave a Comment

Call Now Button