श्री राम जन्म भूमि अयोध्या मैं मंदिर की रचना(बनावट) कार्य बड़ी ही तीव्रता से चल रहा है।मंदिर की हाल फिलहाल की सारी तस्वीरें समय समय पर आती रहती है।आने वाले समय मैं अयोध्या श्री राम जन्मभूमि एक बड़ी ही भव्य और मनमोहक तीर्थ स्थल के नाम से भी जान जायेगा।
सोशल मीडिया पर आई राम मंदिर की आई कुछ रहस्यमई तस्वीरे,

Image credited to google
राम मंदिर जन्म भूमि की संस्था ने सोमवार को किया था सोशल मीडिया के द्वारा कुछ तस्वीरों को साझा जिनमे तस्वीर मैं शेर और हाथी की प्रतिमाओं को लगाए गए है और द्वार पर हनुमान जी की भव्य प्रतिमा को भी प्रतिष्ठित की लगने की तैयारी है।इसके अलावा भी कई भव्य आकृतियों को लाया गया है।भारत के विभिन्न क्षेत्रों से तरह तरह के सुंदर और भव्य आकृतियां लाई गई है जो की आकर्षक व दर्शनीय हैं।
राम लला)मंदिर परिसर मैं कहा तक पहुंचा कार्य,कैसे दिखेंगी मूर्तियां

IMAGE CREDITE TO GOOGLE
अयोध्या में सुंदर और भव्य राम मंदिर की बनावट का काम तेजी से चल रहा है।भूतल का काम पूरा हुआ इसके बाद प्रथम तल के काम ने तेजी पकड़ी है। भूतल में फर्श पर सुंदर डिजाइन के लग रही है पत्थर।पत्थर लगने का काम भी तेजी से पूरा हो रहा है। साथ–साथ भगवान श्री राम लला जी की मूर्ति तेजी से एक बड़ी ही मनमोहक और भव्य स्वरूप ले रही है।इसके अलावा मंदिर का भूतल तैयार हो चुका है। प्रथम तल पर निर्माण का कार्य चल रहा है।बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा। राम भक्त इसके लिए बेसबरी से इंतजार कर रहे है।
खर्च का क्या आंकड़ा रहेंगे मंदिर निर्माण कार्य मैं?

राम मंदिर मैं खर्च हुए पैसों का कुछ आंकड़ा सामने आया है। मंदिर के निर्माण में अब तक 900 करोड रुपये के लगभग खर्च हो चुके हैं।जिसमे की अभी बताते है की ये तो सिर्फ अभी एक चौथाई हीं है।अभी भी राम मंदिर संस्था के पास लगभग 3000 करोड़ की राशि अभी भी बची हुई है।जिसमे की अभी अन्य कई कार्य शेष है उनके निर्माण भी अभी बाकी हैं।
2024 मैं 22 जनवरी को भूतल के केंद्रीय कक्ष यानी गर्भगृह में रामलला की स्थापना हो रही होगी तो दूसरी ओर प्रथम तल का निर्माण पूर्ण हो रहा होगा। जनवरी 22 को हमारे राम मंदिर प्रतिमा की स्थापना होगी और उसी दिन हमारे भारत के सभी लोग वहा पहुंच कर राम लला की दर्शन को प्राप्त कर पाएंगे।बताया जा रहा है की जनवरी 2025 तक राम मंदिर के तीनों तल का निर्माण पूर्ण हो जाएगा।
राम मंदिर निर्माण बागडोर किनके हाथो मैं है,जानिए?
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है। इसकी पूरी व्यवस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के हाथों में होगी।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले उनके सामने अक्षत चावल का पूजन होगा और उस पूजित अक्षत को भारत के 5 लाख गांव तक भेजा जाएगा।
गर्भ गृह में किस प्रकार की मूर्तियों का किया गया है डिजाइन,जानिए?

राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति बनाने का काम चल रहा है. मूर्तिकार सत्यनारायण पांडेय राजस्थान के मकराना संगमरमर से रामलला की मूर्ति बना रहे हैं. रामलला की दो और मूर्तियां कर्नाटक की तुंगभद्रा नदी के किनारे की पहाड़ी से लाई गईं शिलाओं से बनाई जा रही हैं.
- श्री राम मंदिर के गर्भगृह मैं प्रतिमाओं को बनाने का काम अभी जारी है।मूर्तिकार जो की सत्यनारायण पांडेय राजस्थान के मकराना संगमरमर से राम लला की मूर्ति बना रहे है।
- कर्नाटक से रामलाला की दो मूर्तियां तुंगभद्रा नदी के किनारे की पहाड़ी से लाई गईं शिलाओं से बनाई जा रही हैं.
- तीन मूर्ति कलाकारों का दल अलग-अलग शिलाओं से श्री राम के बाल स्वरूप की मूर्ति तैयार कर रहा है.
- इन शिलाओ में दो कर्नाटक की, तो एक शिला जयपुर राजस्थान की है. इन शिलाओं से बनाई गई मूर्ति में जो सबसे मनमोहक होगी, उसे गर्भगृह में प्राणप्रतिष्ठित किया जाएगा, जबकि बाकी का उपयोग अन्य स्थानों पर होगा.

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से, हमने श्री राम मंदिर की बनने की अवधि और आंकड़ों पर ध्यान दिया है और यह देखने का प्रयास किया है कि इस प्रेम स्वरूप मंदिर की बनावट का कार्य कब तक खत्म होगा।दर्शकों के मन की छटपटाहट रूक ही नही रही होगी की कब हम अपने प्रभु श्री राम लला के दर्शन पाए।वाकई ये बड़े गर्व की बात है की हमारी आज की जनरेशन को इस देखने का यह सुखद मौका प्राप्त हुआ है।राम नाम की यह आनंद की यात्रा हमें आत्मिक समृद्धि और दैहिक सुख की एक नई दिशा में ले जाती है, जिससे हम एक परम आनंद स्वरूप जीवन जी सकते हैं।
🚩siyarampujan.com🚩
🚩पंडित सीताराम पांडेय🚩
🚩जय श्री राधे🚩
🚩जय श्री राम🚩