प्रेम मंदिर की 5खास बातें ?

1. प्रेम मंदिर वृंदावन मैं स्थित बहुत ही सुंदर एवम आकर्षित मंदिर है जहा की दूर–दूर से ट्यूरिस्ट्स मंदिर दर्शन करने के लिए आते है।जहां की आप कई प्रकार के अन्य सभ्यताओं के लोगो का प्रेम मंदिर के तरफ आकर्षण देख कर के बहुत ही प्रसन्न होंगे।

2. प्रेम मंदिर मैं लगभग 90 से ज्यादा भव्य स्तंभ है,प्रेम मंदिर की श्रृंगार मैं वह शोभा का काम करता है।

3. आप रात्रि के समय प्रेम मंदिर दर्शन करने के लिए जाते हो तो आपको वहा बहुत ही सुंदर लाइट के शो जैसा दिखता है।

4. आपको बता दे की जो प्रेम मंदिर की कुल ऊंचाई है वो लगभग 125 फीट है,जो की बहुत ऊंचा है।

5. जगद्गुरु कृपालु महाराज जी के द्वारा भगवान श्री कृष्ण और राधा जी के स्वरूप मे  इस प्रेम मंदिर को बनवाया गया है।

हमें प्रेम मंदिर कब जाना चाहिए?