(Ram Mandir)के बनावट के कार्य ने अब तेजी पकड़ी है और बतादे की पहले तल का काम यानी की पहला तल मैं पिलर्स खड़ा करने का काम तेजी से चल रहा है।इसके अलावा भी श्री राम के तीन विग्रह को तराशा जा रहा है।रिपोर्ट्स के अनुसार राम मंदिर का प्रथम तल का निर्माण कार्य लगभग दिसंबर 2024 तक समाप्त हो जायेगा।