लोटस टेंपल भारत के दिल्ली शहर मैं बना हुआ एक बहुत ही सुंदर एवम आकर्षणीय मंदिर है,जिसे की लोग पूरे भारत से एवम बाहर देशों से भी देखने एवम दर्शन करने के लिए आते है,यहां आने का समय सुबह 08:30 am से लेकर के शाम 06:00 pm बजे तक का है।इसके बिच मैं आप कभी भी आकर के दर्शन कर सकते है।
लोटस टेंपल किसने बनवाया और कब बनवाया?Lotus Temple Opening Time

लोटस टेंपल की जो रचना है वह बहुत बड़े आर्किटेक्चर द्वारा यानी की फरीबर्ज सहबा के द्वारा डिजाइन एवम बनाया गया है।आपको बताते चले की लोटस टेंपल की आकृति आपको हुबहू एकदम कमल के फूल जैसे दिखाई देती है।लोटस टेंपल को भारत का आठवां अजूबा भी कहा गया है जिसमे की सच मैं दो राय नहीं है।लोटस टेंपल की बनावट का सारा कार्य भर बहा उल्लाह ने अपने कंधो पर लिया था,आपको बता दे की बहा उल्लाह बहाई धर्म की नीव रखने वाले थे।शायद इसीलिए इस मंदिर को बहाई मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
यह भी पढ़ें–प्रेम मंदिर कैसे जाएं,प्रेमानंद जी महाराज?
लोटस टेंपल इतना प्रसिद्ध क्यों है?Lotus Temple Opening Time
लोटस टेंपल की बनावट भारत एवम भारत आने वाले भारत के बहार से जो टूरिस्ट आते है,उनका ध्यान अपने तरफ आकर्षित करती है।आपको बता दे की कमल जो की हल्का गुलाबी कलर का होता ही वह बहुत ही सुंदर एवम शांत लगता है।
लोटस मंदिर के आकार को कमल के फूल जैसा बनाया गया है जो की उसके अंदर के धार्मिकता एवम पवित्रता को दर्शाती है।हमारे भारत देश मैं इस कमल के आकार में बने इस मंदिर का बहुत महत्व है।
लोटस टेंपल में किसकी पूजा की जाती है?Lotus Temple Opening Time
भारत की दिल कहे जाने वाले दिल्ली में बसी कमल के आकार के लोटस टेंपल का दृश्य ही अलग है जो की देखने मैं बहुत सुंदर एवम भव्य लगता है।दिल्ली के नेहरू प्लेस मैं बने हुए लोटस टेंपल की तो बात ही अलग है।यह बहाइयो द्वारा बनाई गई मंदिर है जिसमे की किसी भी भगवान की पूजा नहीं होती है,और नही अंदर किसी भी धर्म के भगवान की मूर्ति है।जिसकी की आप पूजा कर सके।लोग यहां लोटस टेंपल की सुंदरता एवम उसके दृश्य का आनंद लेने की लिए इस जगह पर घूमने के लिए जाते है।
लोटस टेंपल में कौन सी मूर्ति है?Lotus Temple Opening Time
आपको बता दें कि लोटस टेंपल में किसी भी भगवान की पूजा नहीं की जाती है और ना ही किसी भी प्रकार के और किसी भी धर्म के भगवान की प्रतिमा वहां नहीं है। आपको बता दें कि लोटस टेंपल की रचना बहाई द्वारा की गई थी। लोग यहां पर आकर करके सिर्फ और सिर्फ लोग यहां पर आकर करके भारत के दिल्ली शहर में बसे इस अजूबे को देखना पसंद करते हैं और यहां आकर कर के घूमते फिरते हैं।
लोटस टेंपल का टिकट प्राइस कितना है?Lotus Temple Opening Time
आपको बता दें कि भारत के दिल्ली शहर में बसे मशहूर स्थान लोटस टेंपल जिस की दुनिया भर में आठवें अजूबे के नाम से भी जाना जाता है। आपके यहां जाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी पैसा और शुल्क नहीं देना है। आप यहां हफ्ते में सुबह 9:00 से ले कर के शाम 6:00 तक कभी भी जा सकते हैं।
FAQs
दुनिया में कितने लोटस टेंपल हैं?Lotus Temple Opening Time

लोटस टेंपल की रचना भाई समुदाय के लोगों के द्वारा की गई थी। आपको बता दें कि दुनिया भर में बहाईयों के साथ मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है। जिम की एक हमारा लोटस टेंपल है जो कि भारत के दिल्ली शहर में स्थित है। इसकी रचना कमल के फूल फूल आकार में बनाई गई है जो की दिखने में बहुत ही सुंदर और मनमोहक दिखती है। यहां लोग बहुत दूर-दूर से आकर करके घंटे बिताते हैं। मां के शांति के लिए लोग यहां बहुत देर देर तकबैठे रहते हैं।
लोटस टेंपल किसने बनाया था?Lotus Temple Opening Time
लोटस टेंपल की रचना जो की फ़रीबोरज़ सहबा ने किया था, यह एक ईरानी वास्तुकार थे जिन्होंने इस मंदिर का आर्किटेक्ट डिजाइन किया था। इस मंदिर के आर्किटेक्ट के दम पर ही इन्होंने बहुत से पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बाद में चलकर के भाइयों के द्वारा इस मंदिर की बनावट का पूरा कार्य हुआ। लोटस टेंपल का आकार कमल के फूल जैसे होने केकारण इसका नाम लोटस टेंपल पड़ा।
यह भी पढ़ें–कैसे पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार?जाने 2 मिनट मैं
कमल का मंदिर किसका प्रतीक है?Lotus Temple Opening Time
लोटस टेंपल भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो की दिल्ली शहर में बना हुआ है इसकी बनावट 1986में हुई थी। आपको बता दें कि इस मंदिर काजू जाकर है वह कमाल के फूलजैस है जो की शांति पवित्रता और एक नए युग का प्रतीक है। लोटस टेंपल जाने के लिए आप किसी भी शहर से दिल्ली आकर करके और यहां पर नेहरू प्लेसमें जाकर के लोटस टेंपल का दर्शन कर सकते हैं।
क्या लोटस टेंपल दुनिया का अजूबा है?Lotus Temple Opening Time
जी हां लोटस टेंपल जो की कमल के आकार में बना हुआ भारत के दिल्ली शहर में बना हुआ एक बहुत ही सुंदर और भव्य मंदिर है। बता दें कि यहां पर लोग विदेश से आकर के मां की शांति के लिए यहां आते हैं और घंटो बिताते हैं। बता दें कि यह मंदिर दिखाने में बहुत ही सुंदर है इसीलिए इसको दुनिया का आठवां अजूबा भी कहते हैं।
क्या मुसलमान लोटस टेंपल जा सकते हैं?Lotus Temple Opening Time
आपको बता दें कि 1986 में बना हुआ यह कमल के आकार में मंदिर बहाईयो द्वारा बनाया हुआ बहुत ही आकर्षक मंदिर है। दुनिया भर में सात मंदिरों में से यह आखिरी मंदिर है। आपको बता दें कि इस मंदिर के चारों तरफ हरे-भरे बागानों और कई प्रकार के फूलों के पेड़ हैं जिनके की बीच में यह कमल के आकार में बना हुआ मंदिर स्थित है। यहां किसी भी धर्म के लोग हिंदू,मुस्लिम,सिख,इसाई के लोग आकर करके इस मंदिर के दृश्य का आनंद उठा सकते हैं।
Conclusion: इस आर्टिकल मैं हमने दिल्ली में स्थित लोटस टेंपल की सुंदरता और इतिहास को उजागर करने का प्रयास किया है।
Sitaram Pandey is a content writer,writing blogs on our Dharma Sanatan Dharma.