Tirupati Balaji Photos Original;तिरुपति बालाजी मंदिर यह मंदिर सभी मनोरथों को पूर्ण करने वाला है, इस मंदिर की पुरानी आकृतियों को देख करके आप दंग रह जाएंगे, तिरुपति बालाजी में विष्णु भगवान के वेंकटेश्वर स्वामी जी की पूजा होती है। यह मंदिर आंध्र प्रदेश मैं बना हुआ है जो की तिरुमला पहाड़ पर है।
परिचय;इस आर्टिकल मैं आप तिरुपति बालाजी मंदिर के बारे मैं पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।हमने इस आर्टिकल मैं आंध्र प्रदेश मैं बना हुआ तिरुपति बालाजी मंदिर के बारे मैं सभी जानकारियां इकट्ठा कर के आपको देने का प्रयास किया है,आपका समय हमारे लिए कीमती है।आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
तिरुपति बालाजी मंदिर क्यों प्रसिद्ध है?Tirupati Balaji Photos Original
Tirupati Balaji Photos Original;तिरुपति बालाजी मंदिर भगवान विष्णु जी के अवतार का महान स्वरूप है,जो की भगवान विष्णु के स्वामी वेंकटेश्वर जी को समर्पित है,इस मंदिर के बारे मैं अनेक कथाएं मशहूर है जैसे की जो भी इस मंदिर मैं प्रभु के दर्शन करेगा उसके सारे दुख–पाप नष्ट हो जाएंगे।इस मन्दिर को कलियुग वैकुंठ नाम से भी जाना जाता है।
तिरुपति बालाजी मंदिर कैसे जाएं?
Tirupati Balaji Photos Original; तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने के लिए आप विभिन्न प्रांतों से अपने सुविधा अनुसार यातायात के साधन का चुनाव कर सकते है।
तिरुपति के यातायात साधन
ट्रेन;यदि आप ट्रेन द्वारा तिरुपति बाला जी मंदिर आना चाहते है तो आप तिरुपति के अपने रेलवे स्टेशन तिरुपति मेन तक ट्रेन से आ सकते है। यह रेलवे स्टेशन भारत के सारे राज्यों से जुड़ा हुआ रेलवे स्टेशन है,आप ट्रेन यात्रा से सुविधा और आरामदायक रूप से तिरुपति आ सकते है।तिरुपति स्टेशन तक आने वाली कुछ खास ट्रेनों के नाम जैसे,
- वेंकटाद्रि एक्सप्रेस: वेंकटाद्रि एक्सप्रेस एक जानी मानी ट्रेनों मैं से एक है।यह ट्रेन चेन्नई से चलकर तिरुपति आती है।
- तिरुमाला एक्सप्रेस: इंकडराबाद से आने वाले भक्त इस ट्रेन द्वारा बड़े ही आरामदायक और सुविधा से तिरुपति आ सकते है।
हवाई जहाज;आप तिरुपति बालाजी आने के लिए हवाई जहाज का मार्ग भी चुन सकते है,तिरुपति का हवाई अड्डा मंदिर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर है।हवाई जहाज की टिकट और अपनी टाइम शेड्यूल के अनुसार अपनी बुकिंग जल्दी कर ले।
तिरुपति बालाजी मंदिर जाने के लिए कितना समय लगता है?
Tirupati Balaji Photos Original; तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए आपको चार से पांच दिनों का समय देना पड़ सकता है। यदि आप वहां अपने परिवार के साथ आ रहे हैं तो आप अपने ट्रेन बस या हवाई जहाज की बुकिंग पहले करा कर रखें, अपनी होटल की बुकिंग भी कर करके पहले से रख ले।
- तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने के लिए आपको किसी साधन द्वारा तिरुपति पहुंच कर के आपको वहा पर 4 से 5 दिनों का समय लग सकता है क्यों की आपको वहा पर आप यदि घूमने के शौकीन है तो आप घूमने मैं 1 दिन का समय ले सकते है और दर्शन के लिए आपकों समय लगेगा।
- यदि आप तिरुपति बालाजी मंदिर मैं कोई सेवा या किसी भी अन्य प्रकार का कोई सवाल आपके मन मैं हो तो आप उनकी ऑफिशल वेबसाइट–www.tirumala.org पर जा कर के अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
क्या तिरुपति बालाजी मंदिर में बालों को दान करना जरूरी है?
Tirupati Balaji Photos Original; तिरुपति बालाजी मंदिर मैं बाल दान करने की श्रद्धालुओं की इच्छा पर निर्भर है,वह अपने मन से अपने बालो का दान करते है।मंदिर मैं बाल दान करना जरूरी नहीं है,हालांकि ऐसा माना जाता है की तिरुपति बालाजी मंदिर मैं बालो का दान करने से आपको भगवान 10 गुना ज्यादा धन का आशीर्वाद देते है,रोग दोष सब नष्ट हो जाते है,आप के घर मैं हमेशा लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है।
तिरुपति बालाजी मंदिर क्यों जाएं?
Tirupati Balaji Photos Original; तिरुपति बालाजी मंदिर एक तीर्थ स्थल के रूप मैं जाना जाता है,माना जाता है की यह जाने और भगवान के दर्शन करने से आपके सब रोग दोष से मुक्त हो जाते है,और भगवान आपको सदैव सुखी रहने का आशीर्वाद प्रदान करते है।
तिरुपति बालाजी मंदिर एक अद्भुत चमत्कारी मंदिर है जहा की भगवान विष्णु जी के अवतार वेंकटेश्वर भगवान जी प्रकट हुए थे,माना जाता है की यदि आप स्वामी वेंकटेश्वर से अपनी कोई प्रार्थना करते है तो भगवान आपकी सारी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं।
तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन के लिए कब जाएं?
Tirupati Balaji Photos Original; यदि आप ठंड ही पसंद करते हैं तो आप तो आप नवंबर, दिसंबर ,जनवरी और फरवरी का महीना चुन सकते हैं, और यदि आप बच्चों की गर्मियों की छुट्टीयो में तिरुपति बालाजी जाने का सोच रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा समय मानसून शुरू होने से है यानी की जून या जुलाई से।
क्या तिरुपति दर्शन से होती है संतान की प्राप्ति?
Tirupati Balaji Photos Original;तिरुपति बालाजी मंदिर एक अद्भुत चमत्कारी मंदिर है जहा की भगवान विष्णु जी के अवतार वेंकटेश्वर भगवान जी प्रकट हुए थे,माना जाता है की जिस भी महिला को संतान से जुड़ी हुई कोई भी समस्या हो तो वो भगवान विष्णु के चरणों मैं तिरुपति बालाजी अपनी प्रार्थना भगवान से कह दे।तिरुपति बालाजी जी की कृपा से उनकी गोद जल्द ही भर जाती है।
तिरुपति मंदिर से जुड़े रहस्य क्या है?
Tirupati Balaji Photos Original; तिरुपति बालाजी के बारे मैं यह एक भूत पुराना रहस्य है की मंदिर के कपाट 12 सालों के लिए बंद कर दिए गए थे, क्योंकि एक राजा ने इस मंदिर की दीवार पर 12 लोगों को फांसी दे दी थी, जिसके कारण उस समय भगवान ने स्वयं अवतार लिया था।
सार;इस आर्टिकल मैं हमने तिरुपति बालाजी मंदिर से जुड़ी जानकारियां देने का प्रयास किया है,यदि आपको ये जानकारियां अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स मैं अपना सुझाव जरूर दे,और इस प्रश्न पर जरूर गौर फरमाएं
आपको इस आर्टिकल मैं सबसे अच्छा सवाल कोन सा लगा?
यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Siyaram Pujan.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.