जय श्री राम

22-जनवरी–Prana Pratishtha-|राम मन्दिर अयोध्या,क्या-क्या हुआ जानिए?

तकरीबन कई वर्षों का इंतजार कहे तो अब खत्म हुआ है प्रभु श्री राम हमारे रामलला की ऐसी कृपा हुई कि अब जो है भारतवर्ष में संपूर्ण भारतवर्ष के इस भौतिक अवसर भौतिक दिन का आगमन हो चुका है और जैसा कि हमारे भारतवर्ष के सभी भाई बंधु जानते हैं कि 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा श्री राम भगवान जी का किया गया !

किसके द्वारा की गई राम मंदिर की Prana Pratishtha अयोध्या राम मंदिर में?

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में हमारे भारत वर्ष के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जो कि हमारे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के यजमान बने थे जिन्होंने की इस प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने के लिए इसका यजमान बनने के लिए 11 दिन तक लगभग एक व्रत पर रहे और नीचे जमीन पर सोए।

Prana Pratishtha का क्या अर्थ है?

श्री राम मंदिर का में जो प्राण प्रतिष्ठा हुई है कई लोगों ने जिज्ञासा जताई कि प्राण प्रतिष्ठा का क्या अर्थ है तो हमारे संतो के अनुसार हमारे जो धर्म संत के गुरु हैं हमारे जो सनातनी सभ्यता के अनुसार प्रतिष्ठित मूर्ति यानी कि कोई भी मूर्ति जोकर की किसी शिल्पकार के द्वारा बनाई गई है

किस तारीख को हुई राम मंदिर Prana Pratishtha ?

बता दें कि 22 जनवरी 2024 को हमारे प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है और यह प्राण प्रतिष्ठा जो हुई है वह भारत के उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या नामक शहर में हुई है जहां की अभी अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है जिसमें की गर्भ ग्रह बनके तैयार हो चुका है और भी आकृतियां बनी बाकी हैं और वह कार्य प्रगति पर है। हमारे रामलला की जो प्राण प्रतिष्ठा का समय था वह 12 से लगभग 1 तक कुछ मिनट तक था।

राम मंदिर Prana Pratishtha में कितना आया चंदा?